मार्ग दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
जहानाबाद (फतेहपुर)।
बेतरतीब ट्रैफिक के कारण दिन पर दिन मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अंजेश कुमार उत्तम उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र गंगादीन उत्तम निवासी नोनारा थाना जहानाबाद, जो कि मौजूदा समय में हीरो एजेंसी के बगल में अमौली रोड जहानाबाद में किराए पर रहते थे और अपने चार भाइयों आशुतोष उत्तम, सर्वेश उत्तम, दुर्गेश उत्तम से छोटे थे। वे कमरापुर बिंदकी अपने बहनोई गणेश उत्तम के यहां किसी कार्य से अपनी मोटरसाइकिल से गए थे। आज जब वे कमरापुर से वापस लौटते समय पतारी मोड़ के पास जैसे पहुंचे जहानाबाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे वे काफी दूर जा गिरे सिर में काफी ज्यादा चांेटे आ जाने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वे अपने पीछे एक 5 साल की बेटी छोड़ गए हैं। पत्नी, बेटी एवं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक एवं ट्रक चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।