महिला समेत चार वांछित हिरासत में

फतेहपुर।


पुलिस अधीक्षक रमेश के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत जनपद की तीन थानों की पुलिस ने वांछित चल रहे महिला समेत चार लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हथगाम थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर खागा कोतवाली क्षेत्र के धांधीपुर गांव निवासी जगरूप का पुत्र मुखिया को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार जाफरगंज थाने के एसआई रामनरेश ने गश्त करते हुए दलेलखेड़ा गांव निवासी नसीर उद्दीन पुत्र फकीर बक्श को गिरफ्तार किया है। जबकि धाता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भईयालाल, पुत्र सूरजपाल व राजकली पत्नी गोपाली निवासी गोविन्दपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन