मंत्री ने भीषण बारिश में गिरे घरों की मांगी रिपोर्ट

फतेहपुर।

भीषण बारिश में हुई तबाही को देखते हुए तमाम लोगों के घर धराशायी हो गए हैं और वे किसी तरह से बरसाती डालकर परेशानी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने तहसील प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि जिन लोगों के घर गिर गए हैं उनको चिन्हित कर तत्काल मुआवजा दिया जाए। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन लोगों के घर बारिश के चलते गिर गए हैं उनके साथ संवेदना दिखाई जाए और राहत-राशि देने में किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस कार्य में किसी लेखपाल या कर्मचारी ने भुक्तभोगी से कुछ लेने की कोशिश की तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य मंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गांव-गांव जाकर बारिश से हुए तबाह लोगों से मिल रहे हैं और अपनी रिपोर्ट लगा रहे हैं।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन