मऊ: घर में सिलेंडर ब्लास्ट से 13 की मौत, 14 की हालत गम्भीर

मऊ।


उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के एक घर में सोमवार को सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया। मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो मंजिला मकान गिरने से करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में अन्य घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के मोहनदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वलीदपुर में घर में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसमें रहने वाले करीब 12 लोगों की मौके पर और एक की आजमगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। खबर लिखे जाने तक 13 की मौत हो चुकी थी। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतकों में इम्तियाज 22 वर्ष पुत्र अब्दुल कुद्दुस, जिसान 16 वर्ष पुत्र जावेद, यासिर 10 वर्ष पुत्र जावेद अख्तर, सिंपी 19 वर्ष पुत्री कन्हैया, सारिका 22 वर्ष पुत्री कन्हैया, सुजीत 8 वर्ष पुत्र भृगुनाथ, शिवम 10 वर्ष पुत्र राम दरस, सुरेंद्र 48 वर्ष पुत्र विश्वनाथ, निधि 8 वर्ष पुत्र सुरेंद्र, अभिषेक 10 वर्ष पुत्र तुलसी, अंशु 15 वर्ष पुत्री तुलसी, मुराती 45 वर्ष पत्नी तुलसी और सुनीता पत्नी भृगुनाथ 30 वर्ष के नाम शामिल हैं।
इसी तरह 14 घायलों में शैलेश वर्मा पुत्र रामाश्रय (32) वर्ष, रामबालक मद्धेशिया पुत्र केशव (57) वर्ष, रीना पुत्री कन्हैया (22) वर्ष, मोना पुत्री छोटू (20), ममता पुत्री कतवारू (22) वर्ष, सोनम पुत्री कन्हैया (21), चमेली पत्नी स्वर्गीय नारायण (50) वर्ष, सुभावती पत्नी स्वर्गीय खेदु (58) वर्ष, रामरति पत्नी सत्यप्रकाश (50) वर्ष, अजीत पुत्र भिर्गु नाथ उम्र (8) वर्ष, अर्चना पुत्री बिरजू (15) वर्ष, संजना पुत्री स्वर्गीय छोटू (16) वर्ष, इंद्रावती पत्नी दूधनाथ (45) वर्ष, सावित्री पत्नी कतवारू 42 वर्ष के नाम शामिल हैं।
इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने तथा इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
पीड़ितों के सहयोग में लगे मुहम्मदाबाद विधायक राम सोनकर ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गम्भीर है, और पीड़ितों का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
फोटो संलग्न
आईएमजी, एफबी


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन