मऊ : सिलेंडर फटने से घर में हुआ धमाका, 9 की मौत
मऊ।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के एक घर में सोमवार को सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हो गया। मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो मंजिला मकान गिरने से करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में अन्य घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के मोहनदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वलीदपुर में घर में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसमें रहने वाले करीब 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। आसपास के लोगों में भय व्याप्त है।
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने दुख जताया है और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।