मिट्टी का तेल डालकर महिला ने लगाई आग, मौत

फतेहपुर।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैगम्बरपुर बकरी में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 20 वर्षीय एक युवती ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका की मां ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के थाना कमासिन गांव कोर्रा का पुरवा निवासी इन्द्रजीत कुशवाहा ने अपनी पुत्री कमला देवी की शादी दो वर्ष पूर्व श्रीराम के साथ की थी। कल दोपहर संदिग्ध अवस्था में कमला देवी ने अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा लिया। जिसके फलस्वरूप वह गम्भीर रूप से झुलस गयी। परिजनों ने उसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सदर अस्पताल के मार्च्युरी हाउस में मौजूद मृतका की मां भुलिया देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दो लाख रूपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर कल दोपहर पहले उसकी पुत्री को मारापीटा बाद में आग के हवाले कर दिया। उसने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद वह ससुरालीजनों के खिलाफ पुत्री को जलाकर मार डालने की तहरीर देगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन