नवरात्रि के सप्तमी को पण्डालों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
जौनपुर।
शारदीय नवरात्रि के सप्तमी के दिन यानी शनिवार को माता रानी के पूजन पण्डालों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती दिखी। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में स्थित पूजन पण्डाल में शहर से लेकर गांवों तक के लोगों की भीड़ दिखी। इस दौरान जहां भक्तों द्वारा दर्शनोपरांत प्रसाद ग्रहण किया गया, वहीं जयकारों एवं भक्ति गीतों से पूरा वातावरण देवीमय नजर आया। वैसे तो शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक सैकड़ों पूजन पण्डाल हैं लेकिन हमेशा चर्चित रहने वाले पण्डालों पर विशेष भीड़ देखी गयी। मान्यता के अनुसार सप्तमी का दिन कालरात्रि का होता है। इस दिन माता जी की भव्य आरती के साथ जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया। वहीं देवी जागरण एवं भक्तिमय झांकी की प्रस्तुति भी जगह-जगह देखी गयी। सप्तमी के दिन पूजन पण्डालों में पट्ट नहीं बन्द होता है तथा लोग पूरी रात दर्शन-पूजन करते हैं।
देखा गया कि फल वाली गली ओलन्दगंज, नखास, मियांपुर, कन्हईपुर, कोतवाली चैराहा, गीतांजलि, पुष्पांजलि, हनुमान धाम, टैगोर नगर, अहियापुर, माल गोदाम, रसूलाबाद के पूजन पण्डालों में जबर्दस्त भीड़ रही।