पूर्व सांसद समेत अन्य भाजपा में शामिल
लखनऊ।
घाटमपुर कानपुर के पूर्व सांसद आशकरन संखवार व सपा नेता, राजेन्द्र शर्मा विश्वकर्मा समाज के नेता, सुरेश संचान प्रबंधक चित्रा डिग्री कालेज कानपुर व साथ में राजीव संखवार व जगदीश संखवार ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी नेताओं को परिवार में शामिल करते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी लोंगो का स्वागत करता हॅू। उन्होंने कहा कि आज अन्य दलों के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही कार्यक्रम है और अब उनके पास कार्यकर्ता भी नहीं रह गये है। अधिकांश राजनीतिक दल मात्र पारिवारिक संगठन बनकर रह गये है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायन, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख डा. तरूणकान्त त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।