पुलिस ने की है पुष्पेंद्र यादव की हत्या : चंद्रपाल

झांसी।

झांसी की पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मारे गए इंस्पेक्टर के हमलावर पुष्पेंद्र यादव की मौत के मामले में अब राजनीति गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव की हत्या की है, उसके खून के एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।
राज्यसभा सांसद ने यहां कहा कि पेशबंदी के चलते पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव की हत्या कर फर्जी मुठभेड़ दिखाया है। उसके खून के एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। इस बीच सपा के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से भेंट करने उसके गांव करगुवां खुर्द आ रहे हैं।

 

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन