पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट किया अवैध कच्चीं शराब की पाँच हजार लीटर लहन

निघासन खीरी।


जिलाधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके के दर्जनों गाँवों व जंगल, नदी के किनारे बन रही अवैध कच्चीं शराब की करीब पाँच हजार लीटर लहन को नष्ट करते हुये तथा सत्तर लीटर अवैध कच्चीं शराब बरामद करते हुये शराब बनाने के उपकरणों को भी तहस-नहस किया। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कंप मच गया हैं। इलाके के गांव मदनापुर, बचौलाफार्म, दुबहा, दौलतापुर, सुरजीपुरवा, हुलासीपुरवा, रमुवापुर, खैहरानी आदि गाँवों में बिक्री हो रही अवैध कच्चीं शराब तथा जंगलों के किनारे बनाई जा रही कच्चीं शराब पर संयुक्त टीम पुलिस व आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार की अगुवाई में इस अवैध कारोबार करने वालों पर डंडा चला जिसमें संयुक्त टीम ने करीब पांच हजार लीटर लहन को नष्ट करते हुये, सत्तर लीटर अवैध कच्चीं शराब को बरामद करते हुयें शराब बनाने के उपकरणों को भी तहस नहस किया गया। वहीं अवैध शराब बनाने वालें लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे। संयुक्त टीम की इस कार्यवाई से अवैध कच्चीं शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया हैं। टीम में पीके शुक्ला, शहनाज, विजयपाल सिंह आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन