राजस्व निरीक्षक संघ ने डीएम को दिया ज्ञापन
फतेहपुर।
जनपद के राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा पूर्व में प्रेषित मांग संदर्भ ग्रहण करने संवर्गीय समस्याओं विशेषकर नायब तहसीलदार के रिक्त पद पर नियमावली के अनुसार राजस्व निरीक्षकों की अविलंब पदोन्नति संवर्ग के वेतनमान सहित कार्यालय संसाधनों को उपलब्धता की मांगे लंबे अंतराल के बाद भी निस्तारण नहीं किए जाने के कारण ही 21 सितंबर को लखनऊ में प्रांतीय कार्यकारिणी की संपन्न बैठक में एक स्वर से आंदोलन प्रारंभ किए जाने के सर्वसम्मति के निर्णय के क्रम में आज प्रदेश के सभी राजस्व निरीक्षकों द्वारा जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए डीएम के माध्यम से ज्ञापन इस अनुरोध के साथ प्रेषित किया जा रहा है कि कृपया राजस्व विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले राजस्व निरीक्षक संघ की मांगों के निस्तारण हेतु संबंधित को शीघ्र निर्देशित करने का कष्ट करें। इस मौके पर शिवबरन सिंह, संरक्षक वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ0 अनुपम शुक्ला, जटाशंकर मौर्या, संरक्षक उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, मंसूर अली, रविंद्र कुमार मौर्य, राजकुमार सिन्हा, शैलेश कुमार पांडेय, रमेश चंद, शिवम राठौर, अशोक कुमार सिंह, दीनानाथ यादव, रतन कुमार, गोवर्धन लाल, अरविंद कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।