राम मंदिर मुद्दे पर सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें : मायावती
लखनऊ।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी राम मंदिर मुद्दे पर कूद पड़ी हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए, उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द्र का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।''