राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया विजयदशमी पर्व, किया शस्त्र पूजन

मऊ।


विजयदशमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद- मऊ ने विजयदशमी उत्सव एवं शस्त्रपूजन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज, भीटी-मऊ में अपराह्न 3 बजे से बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।
आज मऊ नगर स्थित राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज, भीटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मऊ के जिला कार्यवाह अजय राय एवं मऊ नगर के नगर कार्यवाह अरविंद आर्य जी के आमंत्रण पर विजयदशमी की पूर्व संध्या पर इस उत्सव को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विजयदशमी के महत्व को बताते हुए माननीय सह प्रान्त संघचालक विष्णु गोयल जी ने बताया कि यह पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। आज के दिन भगवान राम ने अश्विन मास की दशमी को रावण का वध किया था। विजयदशमी के  दूसरे अर्थ के अनुसार इस दिन रावण के देशों सिरों का हरण किया था इसीलिए इसे दशहरा भी कहते हैं। इतिहास की अनेक घटनाओं का उदाहरण देते हुए विस्तार से इसपर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मंच पर विभाग संचालक राम प्रताप सिंह, जिला संचालक राज नारायण जी, वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र मिश्र के साथ-साथ राम विलास चौबे, आत्म प्रकाश, राहुल सिंह, मनोज, किशन, सुनील जी, रूपेश पांडेय, त्रिपुरारी जी, देवेंद्र मोहन, लक्ष्मण प्रसाद, अरविंद आर्य, राम कुँवर के साथ अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन