रनवे से बाहर आये प्रशिक्षु विमान में लगी आग, पायलट ने कूदकर बचायी जान

अमेठी।


उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित फुरसतगंज के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में एक प्रशिक्षु विमान उतरते समय रनवे से बाहर आ गया। इस कारण विमान में आग लग गई। हालांकि प्रशिक्षु पायलट ने अपनी कूदकर अपनी जान बचा ली है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में सोमवार को पायलट जिलेन एयरक्राट लेकर प्रशिक्षण के लिए निकला। करीब बीस मिनट पर वह एयरक्राट लेकर वापस आया। एयरक्राट उतारते समय रनवे पर संतुलन बिगड़ गया, जिससे एयरक्राट रनवे के बाहर मैदान में चला गया। मैदान में पहुंचते ही उसमें आग लग गई, प्रशिक्षण ले रहे पायलट ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की मदद से विमान में लगी आग से काबू पाया गया, हालांकि अग्निकांड में जहाज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस संबंध में अकादमी के मीडिया प्रभारी आर.के. द्विवेदी ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेनी पायलट ने अपनी सूझबूझ से जान बचा ली है। वहीं, अग्निशमन टीम आग बुझाने में सफल रही। घटना के बाद घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली स्थित मुख्यालय को सूचना दी गई। जांच के लिए टीम फौरन रवाना हो गई।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन