सड़क हादसे में गैस एजेन्सी कर्मी की मौत
हाथरस।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैण्डू निवासी एक युवक की कल देर शाम सडक हादसे में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। मृतक सुविधा गैस एजेन्सी में काम करता था।
बताया जाता है कस्बा मैण्डू के मौहल्ला धोबियान निवासी करीब 24 वर्षीय राहुल पुत्र स्व. महावीर कल शाम अपनी बाइक पर सवार होकर सिकन्द्राराऊ की तरफ जा रहा था और तभी रास्ते में थाना हसायन क्षेत्र के गांव रति के नगला के पास उसे सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राहुल सुविधा गैस एजेन्सी पर काम करता था और वह शायद कल दौज के मौके पर किसी रिश्तेदारी में जा रहा था तभी उक्त हादसा घटित हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व परिजन पहुंच गये।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बागला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम ग्रह पर भिजवाया तथा घटना की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाना हसायन में अज्ञात वाहन के खिलाफ दर्ज करा दी गई है। उक्त राहुल की मौत को लेकर सुविधा गैस एजेंसी पर आज अवकाश भी रहा।