संदिग्ध अवस्था में बीटीसी छात्रा के लगी गोली, गंभीर हालत में रेफर

बिंदकी (फतेहपुर)।


संदिग्ध अवस्था में बीटीसी छात्रा के गोली लग गई। गोली लगते ही छात्रा खून से लथपथ हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। छात्रा की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद फौरन हैलट कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रा अपने मौसा के घर रहकर बीटीसी की पढ़ाई कर रही थी।
जानकारी के अनुसार नगर के ललौली चैराहे के समीप निवासी राजेश गुप्ता उर्फ राजू अपने आवास के नीचे एक टायर एजेंसी खोल रखी है। उनके घर में साढू की पुत्री गुड़िया देवी उम्र 20 वर्ष पुत्री अनिल कुमार निवासी सरसौल थाना महाराजपुर जनपद कानपुर रहकर नगर के ही कुंवरपुर रोड स्थित एक महाविद्यालय में बीटीसी की पढ़ाई कर रही है। बुधवार की सुबह करीब 09 बजे अचानक संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से छात्रा खून से लथपथ हो गई। गोली लगने की आवाज सुनकर छात्रा की मौसी और मौसेरा भाई उसकी ओर दौड़े और छात्रा को गोद में लेकर मौसेरा भाई अपनी निजी कार में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छात्रा की हालत चिंताजनक देते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया। छात्रा के गोली लगने के संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। छात्रा काफी दिनों से अपने मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। जिस समय छात्रा के गोली लगी उस समय वह बीटीसी की पढ़ाई करने के समय पहनी जाने वाली ड्रेस पहने हुई थी। इसका मतलब लगाया जा रहा है कि छात्रा स्कूल जाने के लिए तैयार थी तभी यह घटना हो गई। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन