संदिग्ध अवस्था में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर हुए बेहाल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी (फतेहपुर)।


युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही निवासी शिवपूजन कोरी उम्र 18 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद कोरी देर रात को अपने घर से निकला और फिर वापस घर नहीं आया। सुबह उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक नींबू के बगीचे में चिरवल के पेड़ में लायलॉन की रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला। लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। उधर जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उसका पुत्र मेहनत मजदूरी करता था, साथ में शटरिंग का काम भी बाहर रहकर करता था। मृतक युवक दो भाई दो बहन थे जिनमें यह दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ी बहन सोनी देवी है जिसकी शादी हो चुकी है। जबकि मृतक शिवपूजन दूसरे नंबर का है, तीसरे नंबर पर सपना देवी बहन जसकी अभी शादी नहीं हुई है। सबसे छोटा शिवा उम्र 8 वर्ष है। युवक की मौत के बाद कोहराम मचता रहा।




 



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन