संदिग्ध हालत में महिला झुलसी, रिफर
फतेहपुर।
ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर में देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में खाना बनाते समय लगभग 25 वर्षीय एक महिला गम्भीर रूप से झुलस गयी। वहीं आग बुझाने में मामूली तौर पर सास भी झुलस गयी। दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां युवती की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार अजमतपुर गांव निवासी कमलेश कुमार की पत्नी गोमती देवी शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे गैस-चूल्हे में खाना बना रही थी। तभी संदिग्ध अवस्था में उसके कपड़ों में आग लग गयी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। शोर-शराबा सुनकर सास केतकी देवी पत्नी गोरेलाल मौके पर पहुंची और बहू के शरीर में लगी आग को बुझाने लगी। जिससे वह मामूली तौर पर झुलस गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने दोनों महिलाओं को आनन-फानन उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने गोमती देवी की हालत चिन्ताजनक देखते हुए जहां मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। वहीं चिकित्सक डा0 डीके राय ने सास केतकी देवी को मात्र पांच प्रतिशत झुलसा बताते हुए उसे घर भेज दिया।