सरकार के आदेशों का खुला उल्लंघन, डेढ़ महीने से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया
जौनपुर।
सरकार किसानों के बेहतरी के लिये लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर उनके जीवन को बेहतर बनाने में लगी है। करोड़ों रूपये विद्युत पर खर्च कर सिंचाई के लिये अनुकूल परिस्थिति बनाने में सरकारें प्रयत्नशील हैं परंतु कुछ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सरकार के इस प्रयास पर पानी फेरा जा रहा है।
बता दें कि नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत देने का सर्कुलर जारी किया गया है, क्योंकि धान की रोपाई का समय हो गया है। इस समय किसानों के खेतों के लिये पानी की आवश्यकता काफी है परन्तु शासन-प्रशासन द्वारा किसानों को 18 घण्टे बिजली छोड़िये, जला ट्रांसफार्मर तक नहीं बनवाया जा रहा है।
बता दें कि नदौली नलकूप पर स्थित ट्रांसफार्मर 45 दिन से जला हुआ है जिसकी शिकायत जेई से लेकर एसडीओ तक की गयी है परन्तु अभी तक किसानों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में अब बिन बिजली के किसान करे तो क्या करे। इस कारण किसानों में हताशा और निराशा देखी जा रही है। इसे विभागीय अनदेखी कहा जाय या सरकार के प्रति विभागीय निराशा या उदासीनता।
बता दें कि नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत देने का सर्कुलर जारी किया गया है, क्योंकि धान की रोपाई का समय हो गया है। इस समय किसानों के खेतों के लिये पानी की आवश्यकता काफी है परन्तु शासन-प्रशासन द्वारा किसानों को 18 घण्टे बिजली छोड़िये, जला ट्रांसफार्मर तक नहीं बनवाया जा रहा है।
बता दें कि नदौली नलकूप पर स्थित ट्रांसफार्मर 45 दिन से जला हुआ है जिसकी शिकायत जेई से लेकर एसडीओ तक की गयी है परन्तु अभी तक किसानों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में अब बिन बिजली के किसान करे तो क्या करे। इस कारण किसानों में हताशा और निराशा देखी जा रही है। इसे विभागीय अनदेखी कहा जाय या सरकार के प्रति विभागीय निराशा या उदासीनता।