सत्यापन कर्मियों की शिकायत डीएम से
फतेहपुर।
नगर पालिका परिषद आवास विकास वार्ड के सभासद दीपक कुमार डब्लू ने आज जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मतदाता सूची सत्यापन कार्यक्रम में लगे कर्मचारियों/बीएलओ द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है और न ही विभाग द्वारा कार्य में लगे कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराई गई है। विभाग द्वारा जानकारी करने पर कार्यक्रम की तारीख 20 अक्टूबर बताई गई है जबकि वार्ड में अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे आम-जनमानस को कठिनाइयां हो रही है। जिलाधिकारी से निवेदन है कि उक्त कार्य में लगे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सक्षम अधिकारियों को उक्त कार्य समय से पूर्ण कराने के लिए निर्देशित करें।