सीबीआई अफसरों पर भ्रष्टाचार के 19 सहित कुल 22 केस
लखनऊ।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार पिछले 05 वर्षों में सीबीआई अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार की कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। इन शिकायतों में 2015 में 13, 2016 में 27, 2017 में 26 तथा 2018 में सबसे अधिक 39 शिकायतें आयीं। 2019 में अब तक 13 शिकायतें आई हैं।
नूतन को दी गयी सूचना के अनुसार इन सभी शिकायतों की जाँच की गयी। सीबीआई के जन सूचना अधिकारी के अनुसार इनमे ज्यादातर शिकायतें फर्जी तथा आधारहीन थीं, जबकि कुछ मामलों में कार्यवाही हुई। अफसरों के नाम लिए बिना जन सूचना अधिकारी ने बताया कि एक अफसर का तबादला किया गया, एक को चेतावनी जारी की गयी तथा एक को मूल विभाग में वापस कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी 42 शिकायतों में जाँच चल रही है।
जन सूचना अधिकारी ने नूतन को बताया कि सीबीआई के 14 मौजूदा अफसरों के खिलाफ 11 आपराधिक मुकदमों में विवेचना चल रही है जबकि 12 मौजूदा अफसरों के खिलाफ विभिन्न कोर्ट में 11 आपराधिक मामले प्रचलित हैं। इन 22 मुकदमों में 19 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दर्ज हैं। इनमे 04 मुकदमों में 05 सीबीआई अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि किसी सीबीआई अफसर के खिलाफ हिरासत में मौत या यातना से जुड़ा मुकदमा दर्ज नहीं है।