शिक्षक हित के बारे में सोचने वाले को ही चुना जायेगा: मोर्चा
जौनपुर नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित बैठक में हूंकार भरते तदर्थ शिक्षक बंधु।
जौनपुर।
आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव में अपना दमखम दिखाने के साथ ही शिक्षक सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिये तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक किया। नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज में आयोजित बैठक में मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि कोई भी शिक्षक साथी मतदाता बनने से किसी भी हाल में छूट न पाये। मोर्चा के सभी साथी एकजुट होकर अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनायें, ताकि चुनाव में उनकी सहभागिता अच्छी रहे। इसके पहले शिक्षक सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा करते हुये शीघ्र ही निस्तारण के लिये सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षक नेता चुना जाय जो शिक्षक सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनकर ताकत का एहसास करें शिक्षक बंधु। बैठक की अध्यक्षता तिलकराज सिंह व संचालन नीरज शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, आशीष मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, पंकज मिश्रा, प्रशांत सिंह, रत्नाकर सिंह, संदीप मिश्रा, मंगलेश पाण्डेय, संदीप सिंह, अजय अस्थान, मनोज यादव, नवीन बहादुर सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, रूपेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षक नेता चुना जाय जो शिक्षक सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनकर ताकत का एहसास करें शिक्षक बंधु। बैठक की अध्यक्षता तिलकराज सिंह व संचालन नीरज शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, आशीष मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, पंकज मिश्रा, प्रशांत सिंह, रत्नाकर सिंह, संदीप मिश्रा, मंगलेश पाण्डेय, संदीप सिंह, अजय अस्थान, मनोज यादव, नवीन बहादुर सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, रूपेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।