शिपिंग मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया


शिपिंग मंत्रालय ने 16 से 30 सितंबर, 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए 11 सितंबर, 2019 को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ किया।



केन्द्रीय शिपिंग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनसुख मांडविया ने स्वच्छता पखवाड़ा 2019 के दौरान कोचीन पोर्ट ट्रस्ट, मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट और पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के परिसरों में पौधे लगाये।


शिपिंग मंत्रालय के सभी प्रमुख बंदरगाहों एवं संगठनों ने इस अभियान में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए अनेक तरह की गतिविधियां आयोजित कीं।


प्रमुख बंदरगाहों और संगठनों द्वारा संचालित किये गये अभियानों में कार्यालय/आवासीय परिसरों की साफ-सफाई, स्वच्छता जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान और श्रमदान शामिल थे। इस दौरान शपथ दिलाने के समारोह और नुक्कड़ नाटकों एवं वाकाथॉन जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान बंदरगाहों और संगठनों द्वारा चित्रकला, स्लोगन लिखने तथा दीवार पर पेंटिंग जैसी अऩेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। स्वच्छता के नारों वाले बैनरों एवं पोस्टरों के जरिये स्वच्छता के संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया और स्थानीय जनता के बीच पर्चों (पैम्फलेट) का वितरण किया गया। इसके अलावा सभी बंदरगाहों और अन्य संगठनों के परिसरों में पौध रोपण, सौंदर्यीकरण और ठोस एवं इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट के निपटान जैसे अभियान चलाये गये।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन