श्वांस परीक्षण ब्रीथ एनॅलाइजर के माध्यम से कराये जाने के निर्देश जारी
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा अधिकृत किये गये ढाबों पर बसों को न रोका जाना एवं चालक/परिचालक द्वारा ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थो का प्रयोग न किये जाने के लिए श्वांस परीक्षण ब्रीथ एनॅलाइजर के माध्यम से कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये है। चालकों/परिचालकों द्वारा निगम बसों को मार्ग पर अनाधिकृत ढाबों पर खड़ा करके मादक पदार्थो का सेवन शिकायतें प्राप्त हो रही थी, इससे एक तरफ तो दुर्घटनाओं की सम्भावना निरन्तर बनी रहती है तथा इससे निगम की छवि धूमिल होती है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक, समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो) को निर्देशित किया है कि :-
1. मार्गो पर बने अनाधिकृत ढाबों पर बसें न रूके के निमित्त सघन चेकिंग करायी जाये तथा यह नियमित चेकिंग का भी अंग हो।
2. ऐसे चालक/परिचालक जो अनाधिकृत ढाबों पर बस को खड़ा करते पाये जायेगें उन पर प्रथम बार रू0 2000/- का अर्थदण्ड रोपित किया जायेगा। द्वितीय बार पाये जाने पर उनकी संविदा चालक/परिचालक की संविदा समाप्त की जाय तथा नियमित चालकध्परिचालक को निलम्बित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
3. यह सुनिश्चित कराया जाय की अनाधिकृत ढाबे पर खड़ी बस की वीडियों रिकार्डिंग करायेंगे तथा उसे रिपोर्ट के साथ संलग्न किया जायेगा।
4. यहां चेकिंग विशेष रूप से रात्रि चेकिंग के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा कि चालक/परिचालकों द्वारा मादक पदार्थो का सेवन तो नही ंकिया जा रहा है, एवं अधिकृत ढाबों में भी गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है तथा साफ-सफाई आदि की भी जॉचकर रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। स्थिति ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित फैसेलिटी सेन्टर/ढाबा को नोटिस देते हुए अनुबन्ध में उल्लिखित शर्तो के अनुसार निस्तारण की कार्यवाही भी क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा की जाय।
5. जिस डिपो/क्षेत्र के अधीनस्थ अनाधिकृत ढाबे पर बसें खड़ी पायी जायेगीं उस क्षेत्र के चेकिंग दल/डिपो चेकिंग दल को उत्तरदायी मानकर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। यदि चेकिंग में बार-बार बसे अनाधिकृत ढाबों पर खड़ी पायी जायेगी तो सम्बन्धित डिपों के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्च प्रबन्धन को प्रस्तुत की जाय।
हमारे सम्मानित यात्रियों से भी अपील की जाती है कि यदि वे यात्रा के दौरान यह देखते है कि चालकों/परिचालकों द्वारा बस को अनाधिकृत ढाबे पर रोका जाता है और वे अनैतिक कार्य में (जैसे कि मादक पदार्थो का सेवन, डीजल का दुरूप्रयोग आदि) में लिप्त पाये जाते है तो वे हमारे टोल फ्री नं0- 18001802877 पर शिकायत कर निगम की सेवाओं को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते है। इसके लिये परिवहन निगम आपका सदा अभारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक, समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो) को निर्देशित किया है कि :-
1. मार्गो पर बने अनाधिकृत ढाबों पर बसें न रूके के निमित्त सघन चेकिंग करायी जाये तथा यह नियमित चेकिंग का भी अंग हो।
2. ऐसे चालक/परिचालक जो अनाधिकृत ढाबों पर बस को खड़ा करते पाये जायेगें उन पर प्रथम बार रू0 2000/- का अर्थदण्ड रोपित किया जायेगा। द्वितीय बार पाये जाने पर उनकी संविदा चालक/परिचालक की संविदा समाप्त की जाय तथा नियमित चालकध्परिचालक को निलम्बित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
3. यह सुनिश्चित कराया जाय की अनाधिकृत ढाबे पर खड़ी बस की वीडियों रिकार्डिंग करायेंगे तथा उसे रिपोर्ट के साथ संलग्न किया जायेगा।
4. यहां चेकिंग विशेष रूप से रात्रि चेकिंग के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा कि चालक/परिचालकों द्वारा मादक पदार्थो का सेवन तो नही ंकिया जा रहा है, एवं अधिकृत ढाबों में भी गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है तथा साफ-सफाई आदि की भी जॉचकर रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। स्थिति ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित फैसेलिटी सेन्टर/ढाबा को नोटिस देते हुए अनुबन्ध में उल्लिखित शर्तो के अनुसार निस्तारण की कार्यवाही भी क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा की जाय।
5. जिस डिपो/क्षेत्र के अधीनस्थ अनाधिकृत ढाबे पर बसें खड़ी पायी जायेगीं उस क्षेत्र के चेकिंग दल/डिपो चेकिंग दल को उत्तरदायी मानकर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। यदि चेकिंग में बार-बार बसे अनाधिकृत ढाबों पर खड़ी पायी जायेगी तो सम्बन्धित डिपों के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्च प्रबन्धन को प्रस्तुत की जाय।
हमारे सम्मानित यात्रियों से भी अपील की जाती है कि यदि वे यात्रा के दौरान यह देखते है कि चालकों/परिचालकों द्वारा बस को अनाधिकृत ढाबे पर रोका जाता है और वे अनैतिक कार्य में (जैसे कि मादक पदार्थो का सेवन, डीजल का दुरूप्रयोग आदि) में लिप्त पाये जाते है तो वे हमारे टोल फ्री नं0- 18001802877 पर शिकायत कर निगम की सेवाओं को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते है। इसके लिये परिवहन निगम आपका सदा अभारी रहेगा।