सुनसान घर का ताला तोड़कर नकदी व सामान सहित लाखों की चोरी

बिंदकी (फतेहपुर)।


सुनसान घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रात को नकदी व सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए सुबह गृह स्वामी को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई सूचना मिलने पर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है ग्रह स्वामी द्वारा जताई आशंका के आधार पुलिस ने दो लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
जानकारी के नगर के मोहल्ला महरहा निवासी रामसेवक गुप्ता बताशा और पट्टी के कारोबारी हैं उनका निवास वाले स्थान में इसी का कारखाना है जबकि उनकी दुकान नगर के ही किराना गली में है इसके अलावा उनका एक पुराना मकान नगर के ही मोहल्ला मीरखपुर में है जो अक्सर बंद रहता है। रात को अज्ञात चोर इसी मकान में ताला तोड़कर घुसे और नगदी व सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गए इस मामले की सूचना उसके लोगों ने रामसेवक गुप्ता को दिया तो पैरों तले जमीन खिसक गई गृहस्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रह स्वामी के बताए अनुसार पुलिस ने दो लोगों को कब्जे में लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।



 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन