तीन ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ गांव निवासी रईस खान का 30 वर्षीय पुत्र अफरोज खान ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी क्रम में मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव निवासी बिजनेश की 24 वर्षीय पत्नी रोशनी देवी का बुधवार की शाम अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा मुहल्ला निवासी धर्मेन्द्र की 30 वर्षीय पत्नी कुट्टू का आज दोपहर किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हो गया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने भी जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने सभी की हालत में सुधार बताया है।