टेरर फंडिंग करने के चारों आरोपी 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर
लखनऊ।
गत 11 अक्तूबर को लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार टेरर फंडिंग के चारों अभियुक्तों का सोमवार की शाम 5 बजे से सात दिवसीय पुलिस कस्टडी रिमांड न्यायालय द्वारा स्वीकृत किया गया है।
ज्ञातव्य है कि ये चारों अभियुक्त नेपाल के खातों में विदेश से पैसे मंगवाते थे जिसके बदले मंे ये खाता धारक को कमीशन देते थे। फिर उस नेपाली मुद्रा को भारत में कमीशन देकर भारतीय मुद्रा में परिवर्तित करके उस धन का प्रयोग आतंकवादी गतिविधियों में करते थे।
बता दें कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान इनसे इनके भारतीय तथा विदेशी स्रोतों की जानकारी की जाएगी। यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि इसके अलावा क्या कोई अन्य व्यक्ति भी है जो विदेशी हैंडलर्स से सीधे संपर्क में हो ? इनसे यह भी पूछताछ होगी कि इससे पूर्व इन्होंने यह धन भारत में किस किस को दिया है ? इसके पूर्व इन्होंने इस धन का प्रयोग किस प्रकार की गतिविधियों में किया है? विवेचक द्वारा कस्टडी रिमांड के दौरान विवेचना से संबंधित अन्य तथ्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।