ट्रक की टक्कर से वृद्ध घायल
बिंदकी (फतेहपुर)।
नगर के मोहल्ला मीरखपुर निवासी श्री राम उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ हाथ वाले ठेले में मोरम की बोरी लाद कर महरहा रोड स्थित अपने मकान लिए जा रहे थे। जैसे ही वह खोया मंडी के पास पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं तथा डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है।