त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में सहयोग के लिए डीईओ ने की अपील
गोण्डा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपदवासियों से साफ,सुथरी एवं स्वस्थ मतदाता सूची बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा 01 सितम्बर से घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने जनपद के समस्त नागरिको से यह अपेक्षा की है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम एवं मतदाता सूची में सम्बन्धित प्रविष्टियों का सत्यापन वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, चयनित कॉमन सर्विस सेण्टर, मतदाता पंजीकरण केन्द्र तथा अपने क्षेत्र के बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से दस्तावेजों यथा-भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार, राशन कार्ड, सरकारी/अर्द्ध सरकारी विभागों द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र से करा सकते है। उक्त के अतिरिक्त मतदाता अपने परिवार के सदस्यों एवं स्वयं के नाम का सत्यापन वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल एप के द्वारा भी कर सकते है।
उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपने कार्यकर्ता/बूथ लेविल एजेण्ट के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे त्रुटिरहित एवं पारदर्शी सूची बन सके।
उन्होंने जनपद के समस्त नागरिको से यह अपेक्षा की है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम एवं मतदाता सूची में सम्बन्धित प्रविष्टियों का सत्यापन वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, चयनित कॉमन सर्विस सेण्टर, मतदाता पंजीकरण केन्द्र तथा अपने क्षेत्र के बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से दस्तावेजों यथा-भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार, राशन कार्ड, सरकारी/अर्द्ध सरकारी विभागों द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र से करा सकते है। उक्त के अतिरिक्त मतदाता अपने परिवार के सदस्यों एवं स्वयं के नाम का सत्यापन वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल एप के द्वारा भी कर सकते है।
उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपने कार्यकर्ता/बूथ लेविल एजेण्ट के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे त्रुटिरहित एवं पारदर्शी सूची बन सके।