त्योहार के मद्देनजर डीएम-एसपी ने अधीनस्थों को दिये सख्त निर्देश

फतेहपुर।


दीपावली पर्व के मद्देनजर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारीएवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करे कि पटाखा बनाने के जो भी लाइसेन्स धारक है। जिनको जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दी गयी है। वे अपनी दुकान के बाहर फ्लैक्स लगाकर लाइसेन्स की तिथि एवं अन्य जरूरी सूचनाएं अंकित करें तथा यदि कोई अवैध रूप से पटाखा निर्माण का कार्य कर रहा है तो उसे बन्द कराते हुए तत्काल कड़ी कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री के निर्देश है कि कुम्हारी कला को बढ़ावा दिया जाय। जिसके तहत स्थानीय कुम्हारो का प्रोत्साहन किया जाय तथा उनको बाजार उपलब्ध कराये एवं प्रदर्शनी व स्टालों में उनको निशुल्क स्थान दिया जाय।
उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मिठाई की दुकानों पर बन रहे खोया, दूध व अन्य सामग्री की गुणवत्ता को देखे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि खाद्यान की जांच के नाम पर छोटे-छोटे दुकानदारो को परेशान न किया जाय तथा आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि यह देखे कि निर्धारित समय के पश्चात कोई भी दुकान खुली न पायी जाय तथा अवैध तथा जहरीली शराब के भण्डारण व बिक्री पर अभियान चलाकर प्रभावी नियंत्रण करें। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षत्रों में अवैध एवं अवैध जहरीली शराब बनाने वालों पर कडी निगरानी करते हुए जीरो टालरेन्स के साथ कार्य करें और कार्यवाही करें।
उन्होने कहा कि राजस्व व ग्राम विकास के लोग भी अवैंध शराब बनाने और बिक्री करने पर स्थानीय स्तर पर सहयोग करें यदि कोई इस प्रकार के कार्य में लिप्त है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्बाध रूप से त्यौहार के दिनों में विद्युत सप्लाई करने के निर्देश दिये। उन्होेने कहा कि मा0 मंडलायुक्त के निर्देश के क्रम में शहर के सडको को चिन्हित कर जन सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक से सडको को मुक्त किया जाय तथा ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत इस दिशा में विशेष प्लान बनाकर कार्य करें।
जिलाधिकारी कहा कि प्रशासन की छवि बनाये रखें, ट्रैफिक व्यवस्था इस दौरान सुचारू रूप से चालू रहें। तंथा पीस कमेटी के सम्मानित सदस्यों द्वारा सुझाये गये सभी बिन्दुओं का प्राथमिकता के आधार पर ससमय निराकरण करें। उन्होने कहा कि आगामी पर्व को आप सभी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये तथा इसके साथ अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें। सभी जनपद वासियों को जिला प्रशासन की ओर से दीपावली के पर्व की अग्रिम बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि आतिशबाजी के दौरान अनावश्यक विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने पाये पटाखा बेचने व बनाने की दुकाने बस्तियों से दूर रहे तथा चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैयार किया जाय व फायर सर्विस भी मुस्तैद रहें। उन्होने सभी गणमान्य नागारिको से कहा कि दीपावली पर्व पर सभी लोग पुलिस का सहयोग करे और भाईचारे के साथ मनाये। बैठक में सभी धर्मो के लोगो ने अपने-अपने विचार रखें और दीपावली पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन कराने के हेतु प्रशासन को सहयोग देने की बात कही।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन