उन्नाव में बलात्कार की घटना की जांच करेगी सपा, कमेटी गठित
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद उन्नाव के ग्राम अहिरौरा, थाना बारा सगवर के निवासी कल्लू सविता पुत्र लक्ष्मीशंकर सविता की नाबालिग पुत्री के साथ गत 16 अक्टूबर को हुई बलात्कार की घटना के प्रकरण की जांच के लिए 6 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है जो घटना की जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
जांच कमेटी के सदस्य हैं सुनील सिंह 'साजन' सदस्य विधान परिषद, डॉ0 राजपाल कश्यप सदस्य विधान परिषद, अम्बरीष पुष्कर विधायक, मनीषा दीपक पूर्व प्रत्याशी, संजय सविता 'विद्यार्थी' पूर्व प्रदेश सचिव तथा अरूण सविता पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उन्नाव हैं।
जांच कमेटी के सदस्य हैं सुनील सिंह 'साजन' सदस्य विधान परिषद, डॉ0 राजपाल कश्यप सदस्य विधान परिषद, अम्बरीष पुष्कर विधायक, मनीषा दीपक पूर्व प्रत्याशी, संजय सविता 'विद्यार्थी' पूर्व प्रदेश सचिव तथा अरूण सविता पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उन्नाव हैं।