विद्युत हाईटेंशन के करंट से 3 बच्चे झुलसे
हाथरस।
थाना चन्द्रपा क्षेत्र के गांव नगला बांस में आज सुबह विद्युत हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर 3 बालक गम्भीर रूप से झुलस गये और उन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया।
बताया जाता है गांव नगला बांस निवासी 3 बालक 10 वर्षीय तोताराम पुत्र जितेन्द्र, 8 वर्षीय आकाश पुत्र रामचरन व 7 वर्षीय शिवराम पुत्र रामकुमार आज एक ट्रेक्टर ट्राली पर खेल रहे थे तभी विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गये जिन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है तथा गांव में बडी घटना घटित हो जाती। तीनों बच्चों का उपचार बागला अस्पताल में चल रहा है।