विशेष सत्र में पहुंची कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, रखे अपने विचार



लखनऊ।

कांग्रेस के विशेष सत्र के बहिष्कार की घोषणा के बावजूद रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह विधानसभा के विशेष सत्र पहुंचीं और उन्होंने सदन में अपने विचार भी रखे। अदिति ने सतत विकास के लक्ष्य पर कहा कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रपिता के सम्मान में सदन में आई हैं। उन्होंने कहा कि वह बचपन से बापू की कहानी सुनती आ रही हैं, लेकिन पंचायतीराज व्यवस्था का क्या हाल है? जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में खरीद-फरोख्त होती है। सदन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि वह देशहित के मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर चलती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर सरकार का स्वागत किया था। मेरे पिता ने जो मुझे सिखाया है, उस पर मैं अमल करती हूं।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन