युवती ने जहर खाकर दी जान

फतेहपुर।

हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम नाथूपुर में सोमवार की दोपहर लगभग 22 वर्षीय एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी बृजेश की पत्नी मीना देवी पिछले एक साल से अपने मायके नाथूपुर में रह रही थी। बताते हैं कि कल दोपहर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सदर अस्पताल मार्च्युरी हाउस में मृतका की बड़ी मां रानी देवी पत्नी रमेश चन्द्र ने बताया कि मीना की शादी दो वर्ष पूर्व बृजेश के साथ हुयी थी और साल भर पूर्व पति उसे मायके छोड़ गया था। उसके बाद उसे लेने नहीं आया था। आये दिन फोन पर दम्पति के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। कल दोपहर उसने मौत को गले लगा लिया।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन