24 पर शांतिभंग की कार्रवाई
फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद के आधा दर्जन से अधिक थानो की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रो मे आतंक व अशान्ति फैलाने वाले दो दर्जन लोगो के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसेनगंज थानाध्यक्ष तीन, खागा कोतवाली प्रभारी एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी पांच, औंग थानाध्यक्ष दो, बकेवर थानाध्यक्ष दो, ललौली थानाध्यक्ष दो, थरियाव थानाध्यक्ष एक, हथगांव थानाध्यक्ष दो तथा असोथर थानाध्यक्ष ने छः लोगो के विरूद्ध शान्तिभंग के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसेनगंज थानाध्यक्ष तीन, खागा कोतवाली प्रभारी एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी पांच, औंग थानाध्यक्ष दो, बकेवर थानाध्यक्ष दो, ललौली थानाध्यक्ष दो, थरियाव थानाध्यक्ष एक, हथगांव थानाध्यक्ष दो तथा असोथर थानाध्यक्ष ने छः लोगो के विरूद्ध शान्तिभंग के तहत कार्रवाई की है।