अखिलेश ने मुलायम के खिलाफ केस वापस लेने पर मायावती का जताया आभार
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित स्टेट गेस्ट हाउस कांड में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा वापस लेने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आभार जताया है। अखिलेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे बीच कोई खटास नहीं है। यह फैसला स्वागत योग्य है।
लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह) के खिलाफ केस वापस लिया, इस पर मैं धन्यवाद देता हूं। अखिलेश ने धन्यवाद से अधिक कुछ कहने से इन्कार किया और किसी तरह का टकराव न होने की बात भी कही।
बता दें कि 1995 के गेस्ट हाउस कांड में मुलायम सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमा मायावती ने वापस ले लिया है। चुनावी गठबंधन के एक महीने के भीतर मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से औपचारिक रूप से मुकदमा वापस ले लिया था। माया ने ऐसा करने का संकेत देकर सपा को उत्साहित तो किया था, लेकिन कभी औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की थी। सुप्रीम कोर्ट में बसपा की अपील पूरे 15 साल लंबित रही। गेस्ट हाउस कांड 1995 की घटना है।