अयोध्या मामले में अदालत के फैसले का हो सम्मान : मायावती

लखनऊ।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने से पहले कहा है कि अदालत के फैसले का हर हाल में सम्मान किया जाना चाहिए।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''अयोध्या प्रकरण के संबंध में मा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आजकल में ही आने की संभावना है, जिसको लेकर जनमानस में बेचैनी व विभिन्न तरह की आशंकाएं स्वाभाविक हैं। ऐसे में समस्त देशवासियों से विशेष अपील है कि वे कोर्ट के फैसले का हर हाल में सम्मान करें, यही देशहित व जनहित में सवरेत्तम उपाय है।''
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ''सत्ताधारी पार्टी व केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी यह संवैधानिक व कानूनी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस खास मौके पर लोगों के जानमाल व मजहब की सुरक्षा की हर प्रकार की गारंटी सुनिश्चित करें और सामान्य जनजीवन को प्रभावित न होने दें।''


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन