बाइक खंती मेें गिरी, तीन घायल
फतेहपुर।
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा के समीप गंगा स्नान कर वापस गावं जाते समय अनियत्रित होकर बाइक खन्ती जा गिरी। जिसमे भाभी देवर सहित पांच वर्षीय बालक घायल हो गया। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के थाना भरौहा गांव भौरा निवासी सूबेदार उर्फ प्रधान का 36 वर्षीय पुत्र रघुनाथ अपनी भाभी मीरा देवी पत्नी दयाराम 50 वर्ष व दयाराम का पुत्र गोरे सहित तीन बाइक में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार होकर भिटौरा ओमघाट गंगा स्नान के लिये आये थे। वापस लौटते समय बाइक जैसे ही कुछ दूर रोड पर पहुची तभी अनियत्रित होकर खन्ती में जा गिरी। जिसके फलस्वरूप रघुनाथ, मीरा व गोबिन्द घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स से उपचार के लिये जिला चिकित्सलाय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के थाना भरौहा गांव भौरा निवासी सूबेदार उर्फ प्रधान का 36 वर्षीय पुत्र रघुनाथ अपनी भाभी मीरा देवी पत्नी दयाराम 50 वर्ष व दयाराम का पुत्र गोरे सहित तीन बाइक में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार होकर भिटौरा ओमघाट गंगा स्नान के लिये आये थे। वापस लौटते समय बाइक जैसे ही कुछ दूर रोड पर पहुची तभी अनियत्रित होकर खन्ती में जा गिरी। जिसके फलस्वरूप रघुनाथ, मीरा व गोबिन्द घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स से उपचार के लिये जिला चिकित्सलाय में भर्ती कराया।