भाजपा ने कई विधानसभा में निकाली गांधी संकल्प यात्रा
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने गुरूवार को 5 विधानसभाओं में गांधी संकल्प यात्रा निकाली।
इस संबंध में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने आईपीएन को बताया कि पार्टी ने सामाजिक जिम्मेदारी का ध्यान रखते हुये गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से जनमानस के बीच, रक्तदान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण, जल संचयन आदि मुद्दों को लेकर पहुंची। इसी कड़ी में आज सरोजनी नगर विधानसभा के शारदानगर मण्डल 2 में आशियाना चौराहे से बंगला बाजार चौकी तक उ.प्र. सरकार में मंत्री/क्षेत्रीय विधायक स्वाती सिंह, सांसद कौशल किशोर द्वारा, उत्तर विधानसभा के मण्डल तीन में पन्ना लाल रोड डालीगंज से डालीगंज क्रासिंग तक विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में, पश्चिम विधानसभा के पश्चिम मण्डल 2 में विधायक सुरेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उदय चौरसिया ऑफिस कैम्पवल रोड से जल निगम रोड साहू गेस्ट हाउस तक, महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में सिंगार नगर बारात घर से आलमबाग चौराहे तक, पूर्व विधानसभा में मण्डल 2 में कामाख्या विद्या मंदिर स्कूल से यूनिटी सिटी गोल चैराहे तक महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी।
यात्रा में प्रमुख रूप से मान सिंह, हरशरणलाल गुप्ता, अशोक तिवारी, मण्डल अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, रामशरण सिंह, अतुल अग्रवाल, राजेन्द्र बाजपेयी, डा.यू.एन. पाण्डेय, घनश्याम अग्रवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।