भारतीय संस्कृति की परम्परा को बनाये रखने एवं रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश

सवा लाख दीप जलाकर दियों से हुआ दीपदानः
उन्नाव


आनंद घाट (बालू घाट) शुक्लागंज उन्नाव में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदयनारायण दीक्षित जी एवं माननीय  मंत्री जल शक्ति विभाग, उ0प्र0, डा0 महेन्द्र सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में दीपदान एवं गंगा आरती का कार्यक्रम पूरे उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय परम्परा को बनाए रखने एवं भारतीय संस्कृति को आम जनमास में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से गंगा आरती एवं सवा लाख दीप जलाकर दियों से आम जनमानस को जोड़ने का प्रयास किया गया है तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को रंगोली के माध्यम से पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा रही है कि प्रत्येक वर्ग के लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो और उनको विकास की धारा में जोड़ा जाना है।
इस अवसर पर माननीय  मंत्री जल शक्ति विभाग, उ0प्र0, डा0 महेन्द्र सिंह जी ने भी दीपदान एवं गंगा आरती कर लोगों को संदेश दिया कि भारतीय परम्परा एवं संस्कृति धरोहर को बनाए रखने एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने तथा गंगा के किनारे बसे गांवों एवं अन्य ग्रामों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आनंद घाट शुक्लागंज में गंगा आरती व दीप दान कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया। रंगोली के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक किया गया। स्वच्छता से ही पूरे समाज में एक नई सोच एवं स्वस्थ्य विकास होकर समाज में एक नई सोच पैदा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए जादू कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी जनपद उन्नाव के प्रयास से स्वच्छता ही सेवा अभियान व गंगा स्वच्छता अभियान, गंगा महोत्सव 2019, घर पर प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करेंगे तभी तो फर्क पडे़गा, स्वच्छता ही सेवा है, प्लास्टिक को दूर भगायें, धरती को स्वर्ग बनायें जैसे स्लोगन से आम जनमानस को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया गया व आम जनमानस को विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग की ओर से रंगोली एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय ढंग से पेश किया गया। जिन अधिकारियों की तैनाती जिस स्थल पर की गई वे लोग पूरी इमानदारी एवं मेहनत के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम में आये हुये मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मा0 विधायकों में श्री पंकज गुप्ता, श्री बम्बा लाल दिवाकर, श्री बृजेश रावत, श्री अनिल सिंह विधान परिषद सदस्य श्री अरूण कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, अपर जिलाधिकारी/कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी पुलिस, अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विघालय निरीक्षक, उप निदेशक सूचना, सहित गणमान्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
-


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन