छात्र-छात्राओं को स्वस्थ खान-पान एवं साफ-सफाई की दी जानकारी
उन्नाव
अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मंजूषा सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0 प्र0 लखनऊ के आदेश तथा जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार ईट राइट, ईट सेफ, एण्ड ईट सस्टेनेबली अभियान के सम्बन्ध में कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा 1-श्याम कुमारी सेठ बाल निकुंज नेहरू बालिका इण्टर कालेज, उन्नाव 2- गर्वमेंन्ट इण्टर कालेज चमरौली, हसनगंज, उन्नाव 3- गणेश राम इण्टर कालेज, गुल्हरिया, उन्नाव में लगभग 1642 (635 छात्र-1007 छात्राओं) की उपस्थिति में स्वस्थ खान-पान एवं साफ-सफाई से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गई।