एसपी ने छात्र-छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

वाहन चेकिंग अभियान : 225 का चालान, 16500 वसूला समन शुल्क, 02 सीज
फतेहपुर।


पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल चित्रांश नगर में प्रधानाचार्य प्रिया दास, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव तथा मैनेजर संजय श्रीवास्तव के अलावा समस्त स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर यातायात माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमो की उपयोगिता व सांकेतिक चिन्हों की जानकारी व नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया।
पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को वाहन चलाने के लिये न दिया जाये। बिना हेलमेट लगाये वाहन न चलाये, गाड़ियों के कागजात दुरुस्त रखें, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाये। उधर प्रभारी यातायात आशीष सिंह द्वारा मय टीम कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगो को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरुक किया गया व यातायात सम्बन्धित पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। चेकिंग दौरान कुल 225 वाहनों का चालान, 16500 समन शुल्क व 02 वाहन सीज किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन