गौ संरक्षण केन्द्र का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास
उन्नाव
मा0 अध्यक्ष विधान सभा उ0प्र0 श्री ह्रदय नरायण दीक्षित जी की अध्यक्षता में जनपद उन्नाव के विकास खण्ड बीघापुर के ग्राम मानपुर में वृहद गो संरक्षण केन्द्र का आज जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा की उपस्थिति में, भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौवंश का संरक्षण करना संवैधानिक दायित्व है जिसका प्रदेश सरकार निर्वाहन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार व समाज दोनों ही गौ संरक्षण की ओर लगेंगे तभी आवारा मवेशियों की समस्या से प्रदेश को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा गाय भारतीय परंपरा में पूज्यनीय है हम गोवंश को नहीं कटने देंगे हमारा घाटा होगा तो हो जाए । विधानसभा अध्यक्ष ने एक नवंबर से यातायात माह होने पर नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाने की युवा वर्ग से अपील की। उन्होंने युवाओं से व्हाट्सएप, फेसबुक पर यातायात नियमों का पालन करने के प्रचार-प्रसार को कहा ।
जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि विकास खण्ड बीघापुर के ग्राम मानपुर में गाटा संख्या-37/1, क्षेत्रफल 6.586 हे0 में से 0.550 हे0 बंजर भूमि वृहद गो संरक्षण केन्द्र, ग्राम मानपुर हेतु अधिग्रहीत की गयी। जो एक करोड़ 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गौ संरक्षण केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में डेढ़ सौ गौ संरक्षण केंद्र चल रहे हैं। जिनमें आवारा मवेशियों को रखा जा रहा है। खेती का नुकसान आवारा मवेशियों से किए जाने की चिंता शासन व प्रशासन को है। किंतु समस्या केवल प्रशासनिक ही नहीं सामाजिक भी है। समाज और प्रशासन मिलकर समस्या का समाधान कर सकते है।
जिसमें उपजिलाधिकारी बीघापुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री पी0 के0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बीघापुर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड उन्नाव एवं मा0 विधान सभा अध्यक्ष के निजी सचिव श्री पंकज मिश्रा उपस्थित रहे।