ग्रामीण क्षेत्रों/ शहरी क्षेत्रों से कलाकारों को प्रतिभाग करने के लिये आमंत्रण
एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पर बैठक
उन्नाव
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन समिति एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोकगता वर्ष 2019-20 के आयोजन पर आज स्थानीय पन्नालाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विधा में निपुर्ण कलाकारों को शामिल करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूलों से भी संपर्क कर कलाकारों को आमंत्रित किया जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुसार जनपद के अच्छे कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक, प्रांतीय रक्षक दल/ विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रेषित गाइडलाइन के अनुसार युवा उत्सव की विधाओं में से लोक नृत्य (फांेक सांग), एकांकी (वन-एक्ट-प्ले), क्लासिकल वोकल (हिंदुस्तानी), कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, भरतनाट्यम कथक नृत्य, कुचीपुड़ी नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिशा नृत्य, एक्सटेम्पोर (इलोक्यूशन), मार्शल आर्ट आदि विधाओं में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि महानिदेशालय से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों/ शहरी क्षेत्रों से कलाकारों को प्रतिभाग कराने की जिम्मेदारी क्षेत्र के विद्यालयों, युवक/ महिला मंगल दलों के सदस्यों में से अच्छे कलाकारों को इन विधाओं में प्रतिभाग कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर जनपद के स्कूलों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर अच्छे कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित कराए जाने करायें।
बैठक में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 के अधिकारी/ कार्यक्रम सचिव श्री अनिल कुमार बाजपेयी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार प्रतिभागियों की आयु सीमा 13 से 35 वर्ष की मध्य होनी चाहिए। इसलिए सभी प्रतिभागी कलाकार अपना आयु प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में लाएं, जो उनके टीम लीडर द्वारा उनके नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड पता व मोबाइल नंबर की सूची के साथ-साथ दो-दो पासपोर्ट फोटो के साथ आयोजन स्थल स्थानीय कमला भवन हाल, उन्नाव में दिनांक 25 नवंबर 2019 को प्रातः 9ः00 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा। ताकि उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति पर विचार किया जाना संभव हो सके। संगतकर्ता के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जो भी प्रस्तुति की जाएगी वह निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार अपना वाद यंत्र तथा प्रस्तुति हेतु समस्त साजो सज्जा का सामान साथ लाएंगे। विभाग द्वारा कोई वाद्ययंत्र देय नहीं होगा। साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि बजट के दृष्टिगत सभी प्रतिभागियों को ब्लॉक स्तर से जिला स्तर तक का आने जाने का यात्रा भत्ता दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता स्थल पर सभी प्रतिभागी कलाकारों का अपनी उपयोगिता अनुसार सूची के साथ निर्धारित समय प्रात 9ः00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है, विलम्ब की स्थिति में स्वयं उत्तरदाई होंगे।
बैठक के अंत में श्री अनिल कुमार बाजपाई जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, उन्नाव कार्यक्रम सचिव द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके अमूल्य सहयोग धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। बैठक में सदस्य उप निदेशक सूचना, डा0 मधु ताम्बे, से0नि0 व्यायाम प्रशिक्षक, श्री रामशरण जायसवाल, प्रा0वि0द0 के प्रधान सहायक श्री सुशील कुमार, श्री मुनेश कुमार आदि अधिकारी/ कर्मी आदि उपस्थित थे।