जनपद स्तरीय बालक/बालिकाओं का ग्रामीण क्षेत्रों/ शहरी क्षेत्रों से कलाकारों को प्रतिभाग करने एंव मण्डल स्तरीय टीम के चयन के सम्बन्ध में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

उन्नाव 


युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कमला भवन सभागार में आयोजित किया गया।  जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर  पर जिलाधिकारी ने मण्डल स्तर पर चयनित विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं  पर कलाकारों को सफलता हेतु आशिर्वाद दिया। उन्हांेने उपस्थित सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद उन्नाव सदैव कलम और तलवार का धनी रहा है, इसको बढ़ावा दिये जाने के उद्ेश्य से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल नवयुवकों को आगे बढाने का निरन्तर प्रयास कर रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी  सांस्कृतिक कलाकारों को  अखिल भारतीय स्तर पर  सफलता  अर्जित करते हुए जनपद उन्नाव का नाम रोशन करने हेतु विश्वास व्यक्त किया ।
पुलिस अधीक्षक श्री एम0 पी0 वर्मा ने  अपने सम्बोधन में कहा कि  युवा कल्याण विभाग इस तरह के कार्यक्रम करके  नवयुवकों को  अधिक गतिशील एवं अपने हुनर से पारंगत करा कर  जनपद उन्नाव का नाम रोशन करेंगा ।  
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति  एवं रिदम अकादमी की निदेशक डा0 श्रेया ने संयुक्त रूप से सभी कलाकारों को  जनपद उन्नाव का नाम रोशन करने हेतु आर्शिवाद दिया ।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन मा0 विधायक सदर/अध्यक्ष लोक लेखा समिति  उ0प्र0 शासन श्री पंकज गुप्ता द्वारा किया गया ।
जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अनिल कुमार बाजपेयी  ने मा0 विधायक जी का स्वागत करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को  मा0 विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी एवं डा0 श्रेया के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को  क्रमशः रिदम अकादमी- लोक नृत्य, श्रेया कपूर को गायन, निकिता यादव को नृत्य, शिवम संगीत महाविद्यालय को लोक गीत , सिराज अहमद तथा संजीव सिंह को तबलावादन, अनन्या पटेल को गिटार, वत्सला बाजपेयी तथा सुरभी को शास्त्रीय गायन  आदि को विजयी प्रथम ंपुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया। मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु विजयी  प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की  ।
इस अवसर पर  श्री रामशरण जायसवाल प्रधान सहायक, श्री सुशील कुमार , श्री  राजीव कुमार खरे, श्री सीताराम शर्मा, श्री पुत्तन यादव सहित  निर्णायक मण्डल दल के सदस्य एवं  प्रतिभागीगण आदि उपस्थित थे ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन