जनता तक पहुँचे सरकार का संदेश : प्रभारी मंत्री

कुशीनगर।

विकास कार्यक्रमों में सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने एवं कानून व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से  निजी सचिव, मंत्री सहकारिता व जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट विहारी वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न की गई। जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस अधिकारी करें कार्यवाही जनता तक पहुंचे सरकार का संदेश।
जनपद में विकास कार्यक्रमों में और अधिक गतिशीलता लाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के संबंध में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मुकुट विहारी वर्मा  के द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ  बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी अधिकारियों के कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचे इस प्रकार से कार्य योजना बनाकर सभी अधिकारियों के द्वारा अपने कार्य को अंजाम दिया जाए ताकि सरकार की मंशा का लाभ समस्त जनपद वासियों को प्राप्त हो सके। मंत्री ने सर्व प्रथम जनपद की कानून व्यवस्था/अयोध्या प्रकरण में आने वाले निर्णय के क्रम में जनपद स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र से लेने पश्चात मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में अयोध्या प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले निर्णय के क्रम में पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारियों से संतुष्ट होने पश्चात कहा कि न्यायालय का निर्णय जो भी हो उसका सम्मान व आदर करना हमारा प्रथम दायित्व है, उन्होंने समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधि गणों से अपेक्षा की गई कि सभी अपने अपने स्तर से प्रयास कर जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यक्रमों अंतर्गत18 विन्दुओं की समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम जनपद में स्थाई व अस्थाई गौ आश्रय स्थलों की जानकारी लेने बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में आवारा व छुट्टे पशु अब कहीं रोड व सड़क पर दिखाई नहीं दे रहे हैं जिस पर विधायक कसया व हाटा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं के होने की बात कही गई, जिसे प्रभारी मंत्री द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित को दिया गया। इसी प्रकार राशन कार्डों में गलत तरीके से नाम काट कर किसी और के नाम से कार्ड जारी किए जाने की शिकायत पर  मंत्री द्वारा तत्काल ठीक कराने के साथ ही राशन कार्डों में जो भी गड़बड़ी है उसे अपनी देख रेख में शीघ्र ठीक कराने का निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला पंचायत्राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा 22 हजार शौचालय निर्माण कराने की स्वीकृत दी गई है जिसके निर्माण होने पश्चात जनपद पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित हो जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सफाई अभियान अंतर्गत माह में एक दिन किसी एक ग्राम पंचायत को चिन्हित करते हुए डीएम, एसपी, सीडीओ के साथ भ्रमण कराये जाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया ताकि सफाईकर्मियों द्वारा मनोयोग से कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जन सामान्य की सेहत से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा इसे बहुत ही प्रमुखता के साथ संचालित किया जाए और जनसामान्य को निरंतर रूप से अभियान संचालित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कार्यवाही भी बड़े स्तर पर सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल निगम, धान क्रय केंद्रों की स्थिति, 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों सहित अन्य प्रमुख विन्दुओं की समीक्षा की गई।
कन्या शुमंगला योजना के धीमी प्रगति एवं योजना को प्रभावशाली बनाने पर बल देते हुए सभी विधायक गण से अपने अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने हेतु पहल करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किसानों से संबंधित सरकार के द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका व्यापक स्तर पर किसानों के बीच प्रचार प्रसार करते हुए लाभ पहुंचाने की कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता बढ़ाने के लिए तथा कानून व्यवस्था के सम्बंध में जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उन्हें अधिकारियों के माध्यम से अक्षरसः पॉलन कराया जाएगा।
बैठक दौरान विधायक कसया रजनीकांत मणि, हाटा पवन केडिया, खडडा जटाशंकर त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा जेपी शाही, लल्लन मिश्रा, मार्कण्डेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, अपर पुलिस अधीक्षक गौरव वंशवाल, उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, पीडी संजय पांडे, उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, मुख्य चिकितशाधिकारी डा0 शुदर्शन सोनकर, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन