जिला उद्योग बंधु बैठक का आयोजन
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग बंधु बैठक का आयोजन स्थानीय पन्नालाल सभागार में किया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि नेहरू बाग डेडीकेटेड फीडर का कार्य जनवरी माह तक पूर्ण करवा लिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने विशेषकर जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया कि जनपद में अपने 17 माह के कार्यकाल में जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक बैठक की अध्यक्षता की है तथा व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रत्येक समस्या का निराकरण किया है। जिलाधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि संपूर्ण प्रदेश में उन्नाव की उद्योग बंधु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा इस माह एक भी समस्या प्राप्त नहीं हुई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, प्रभारी उपायुक्त उद्योग रोचना श्रीवास्तव, वरिष्ठ उद्यमी जी0 एन0 मिश्रा, ए0के0 गर्ग, ए0 के0 अग्रवाल, वी0के0 खन्ना, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-2, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित उपस्थित रहे।