कौमी एकता दिवस का आयोजन
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में डा0 अनिरूद्ध पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग, उन्नाव की अध्यक्षता में आज वन चेतना केन्द्र, दही चैकी में कौमी एकता दिवस का आयोजन किया गया, पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रति स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी एवं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभागीय कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने का भी कार्य किया गया तथा कार्यक्रम में सूचना विभाग के माध्यम से जय ओम अवस्थी आल्हा दल द्वारा आल्हा गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।