लक्ष्य के सापेक्ष समय से योजनाओं को पूरा करने के दिये निर्देश
विभागों की जो समस्यायें होंगी, उन्हें तत्काल दूर करने के किये जायेंगे प्रयास
उन्नाव
मा0 मंत्री, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 एवं जनपद प्रभारी श्रीमती कमल रानी जी ने जनपद उन्नाव के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जाये। यदि किसी विभाग की व्यवहारिक एवं तकनीकी समस्या है तो तत्काल अवगत कराया जाये ताकि समस्याओं से सम्बन्धित उच्च स्तरीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर समस्या का हल कराया जायेगा। ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति आये। सभी अधिकारी निरन्तर प्रयासों की तरफ बढ़ें, अच्छे वातावरण में कार्य करें। सदभाव को रखते हुये कार्य किया जाये तो पात्र लोगों को उनके हक का लाभ मिल सकेगा।
मा0 मंत्री जी आज अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा एवं शान्ति व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की जिसमें विगत बैठक की कार्यवाही प्रगति एवं निरीक्षण आख्या की समीक्षा की तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित मामलों को दुरूस्त रखने, स्वास्थ्य केन्द्रों को सक्रिय रखने, डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की उपस्थिति, डेंगु की रोकथाम के उपाय तथा जनऔषधि केन्द्र जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने आॅपरेशन कायाकल्प योजना के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्रामों में होने वाले विकास परक योजनाओं की बारीकी से जानकारी ली। ग्रामों की लाभार्थी एंव चयन सूची का प्रकाशन ग्रामस्तर पर कराया जाये। जनपद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत एवं सड़कों के गड्ढ़े समय से सही करा दिये जायें। भूमाफियाओं से सरकारी जमीन खाली कराये जाने, अवैध खनन एवं अतिक्रमण, कब्जामुक्त भूमि की समीक्षा की। निराश्रित गोवंश मामले में कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गोवंश की टैगिंग की जाये इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत, भारतीय खाद्य सुरक्षा, धान खरीद, स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, शादी-विवाह लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास, विद्युत सिंचाई तथा उद्योग आदि से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय से कहा कि विकास योजनाओं की प्रगति का लक्ष्य समय से पूरा कराये जाने के निर्देश समय-समय पर सम्बन्धित अधिकारियों को जारी करते रहें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से पात्र लोगों तक पहुंच सके।
बैठक में मा0 विधायक श्री बृजेश रावत, श्री अनिल सिंह, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री अरूण पाठक सहित पुलिस अधीक्षक श्री एम0पी0 वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।