लेखपाल संघ ने बनायी आंदोलन की रणनीति
बिन्दकी, फतेहपुर।
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार मांगो की अनसुनी करने से नाराज लेखपाल संघ ने व्यापक रूप से आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा बनाई गई रूपरेखा को तहसील इकाई की बैठक में मौजूद लेखपालों को विस्तार से जानकारी दी गई और संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात भी कही गई। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की बिंदकी तहसील इकाई की बैठक नगर के तहसील परिसर में स्थित सभागार कक्ष में हुई जिसमें इस बात पर नाराजगी जताई गई कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगें नहीं पूरी कर पा रही है।
लेखपाल संघ के बिंदकी तहसील इकाई के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लेखपालों की मांग नहीं पूरी कर रही जिसके चलते उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर उनके बताए अनुसार संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 05 नवंबर को सभी लेखपाल अपना बस्ता जमा कर देंगे। साथ ही 14 नवंबर को लेखपाल संघ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान भी किया जाएगा। लेखपाल संघ के तहसील इकाई के मंत्री अनुराग बाजपेई ने कहा कि 19 नवंबर को बिंदकी कस्बे में एक बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद से बाइक चलाना बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि सरकार बाइक का भत्ता नहीं दे रही है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि 26 नवंबर को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर 05 दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर पूरे प्रदेश के लेखपाल विधानसभा का घेराव करेंगे। लेखपाल संघ की बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है। इस मौके पर लेखपाल संघ के रामकरन वर्मा, बालकरण, रमेश प्रसाद, सुरेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।